दर्द भरी हिंदी शायरी | टूटे दिल की शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari Status Sms Quotes – जब किसी का दिल टूटता है तो आवाज़ नही आती ग़ालिब इंसान अंदर से टूट जाता है. दिल तोड़ने वाला कोई भी हो सकता है BoyFriend, Girlfriend, Husband, Wife, Best Friend Pyar कोई भी, इस पोस्ट में आपको दर्द भरी शायरी हिंदी के 100 से ज्यादा Latest – नए Sms Shayari Quotes और Status का collection मिलेगा जिससे आप दुसरो के साथ शेयर कर सकते है. Dard Bhari Tute Dil ki Shayari in Hindi Dard Bhari उसने मेरी हथेली पे अपनी नाज़ुक सी ऊँगली से लिखा मुझे प्यार है तुमसे… न जाने कैसी स्याही थी की वो.. लफ्ज़ मिटे भी नहीं और आज तक दिखे भी नहीं…. जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से, उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता, कांच से होते है यह दिल के रिश्ते, इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता. आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू, लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा, अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर, तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा. मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है, संवारती है, खनकती है, खनक कर टूट जाती है...